नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में डीएसपी को डंपर से कुचलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करने को सहमत हो गई है। कोर्ट में दायर याचिका में हरियाणा सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगने की भी गुहार लगाई गई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अरावली क्षेत्र में खनन पर रोक लगाई है। कोर्ट खुद इसकी निगरानी भी कर रहा है। मामले के एमिक्स क्यूरी एडीएन राव ने नूंह के मामले को जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच के सामने उठाया।
बता दें कि मंगलवार को खनन माफिया ने दुस्साहस दिखाते हुए नूंह जिले में ट्रक से कुचलकर पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी। वह अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे थे। उन्होंने एक ट्रक को रुकने का संकेत दिया, लेकिन ड्राइवर ने डीएसपी को ही कुचल दिया। आज यानी गुरुवार को हिसार जिले के सारंगपुर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुरेंद्र सिंह का बेटा इस समय कनाडा में पढ़ाई कर रहा है और वह कल रात ही भारत पहुंचा है। सुरेंद्र सिंह के बड़े भाई माखन सिंह हिसार के एक सरकारी कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 22nd July 2022 | आज का राशि फल दिनांक 22 July 2022
ट्रक ड्राइवर को भरतपुर से किया गया गिरफ्तार
इससे पहले नूंह पुलिस ने डीएसपी को कुचलने वाले ट्रक ड्राइवर को बुधवार को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया था। मामले के मुख्य आरोपी का नाम शब्बीर उर्फ मित्तर है, जिसे भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। एक दूसरे आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शब्बीर की उम्र करीब 30 साल है और वह पचगांव का रहने वाला है। पकड़े जाने के डर से वह रिश्तेदारों के यहां भाग आया था। उसके साथियों की भी पुलिस को तलाश है।