सेक्टर 45-ए में पार्को की टोवाल रिपेअर का काम सेक्टर 45 A से पूरे (Parks) विधि विधान से शुरु किया गया। इस मोके पर पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी जी ने वार्ड के सीनियर सिटिज़न द्वारा नारियल तोड़ कर इस का शुभ आरम्भ करवाया । एक लंबे समय से पार्को की टोवाल जरजर हालत में थी ,व लोग बड़े समय से इस की मुरम्त की माँग कर रहे थे। पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने पार्षद बनते ही इस समस्या का संज्ञान लिया व सम्बन्धित आधिकारियों को साथ ले कर पार्को का नरीक्षन किया था ,व इस कार्य को करने का निर्देश दिया था।अब लगभग 25 लाख की लागत से पूरे सेक्टर 45 A,B,C,D के पार्को की टोवाल व रेलिंग रिपेयर व पेंट का कार्य किया जाएगा|
इस मोके पर बोलते हुए RWA के जनरल सेक्रेटरी रमण शर्मा व प्रधान कर्नल GS धालीवाल ने कहाँ के एक लंबे समय तक सेक्टर 45 के साथ सोतेले बच्चे जैसा व्यवहार किया जाता था लेकिन अब गुरप्रीत सिंह गाबी जी के पार्षद बनने के बाद विकास के कार्यो में आई तेज़ी व उनका ख़ुद हर जगह पहुँचाना , (Parks) अब यह महसूस होता है की हम भी चंडीगढ़ का हिसा है । गुरप्रीतजी का धन्यवाद करते हुए , लोगो ने कहाँ के अब भी बुड़ैल के दुकानदारो द्वारा उनके घरों के आगे गाड़ियाँ खड़ी की जाती है व रास्ता बंद हो जाता है| कबाड़ी व मोटर मेकैनिक घरों के बाहर गाड़िया खड़ी कर रिपेयर करते है व घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पार्को में रेता,बजरी व ईंटें गिरा कर धड़ले से बेचा जाता है । कई बार महामहिम गवर्नर साहिब व उनके सलाहकार धर्मपाल जी से भी शिकायत की पर अभी तक इन दबंग लोगो के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं हुई । पुलिस तो अब मुक़दर्शक बन गई है। (Parks) इस मोके पर निर्मल कौर दादी जी ने कहाँ की हम ने सेक्टर के बेटे को इसलिए जिताया है ,ताकि इस दंश के दर्द को जो हम इतने सालो से सह रहे है वह इस दर्द से हमें छुटकारा जरूर दिलाएगा।उनके साथ सेक्टर 45 के सीनियर सिटीजन निर्मल कौर, सुरेश कुमार, HK सैनी, तनेज़ा जी, दिलबाग, सुरेश केले, बलजीत सिंह, देविंदर, व युवा शक्ति के शिवम् एवं सेक्टर 45 के अन्य गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे।