नोएडा। गढ़ी चौखंडी में गुरुवार दोपहर फेज-3 पुलिस की गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के इनामी लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह पढ़ें- दुनिया में एक जगह ऐसी भी जहाँ मृत्यु के बाद अपनों की ही लाश को खा जाते हैं लोग, जानिए वजह
नोएडा सेंट्रल जोन के एडीसीपी इलामारन ने बताया कि फेज-3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पुस्ता रोड गढ़ी चौखंडी मिक्सर प्लांट के पास बाइक सवार संदिग्ध युवक (इनामी) को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार युवक ने रुकने के बजाए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बाइक सवार बसई निवासी गौरव घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर के मुकदमें में वांछित था।
यह पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के बाद अरुणाचल में Earthquake, महसूस किए गए भूकंप के झटके
आरोपी (इनामी लुटेरा) पर नोएडा और गाजियाबाद में करीब लूट 15 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।