मैनचेस्टर यूनाइटेड स्टार क्रिस्टिआनो रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन हो गया, जिस के बाद क्रिस्टिआनो रोनाल्डो (Ronaldo revealed death of newborn son) काफी दुःखी दिखाई दे रहे है| फुटबॉल के महान खिलाड़ी रोनाल्डो ने इस बात की जानकारी खुद कल देर रात को (18अप्रैल 2022) ट्वीट कर दी है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने संदेश में लिखा है, ‘बड़े ही दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है, यह किसी भी माता-पिता के लिए सबसे बड़ा दुख है। केवल हमारी बेबी गर्ल का जन्म हमें इस पल को कुछ आशा और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है। हम सभी डॉक्टर्स और नर्सों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया।’
रोनाल्डो ने पिछले साल बताया था की उनके होने वाले है जुड़वाँ बच्चे…
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले साल जानकारी दी थी की जल्द ही वह जुड़वाँ बच्चों के बाप बनने वाले है| रोनाल्डो के पहले भी चार बच्चे है| उन की पत्नी ने बीते दिन जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिन था, रोनाल्डो की पत्नी ने एक साथ एक लड़के और लड़की को जन्म दिया था , जन्म के तुरतं बाद नवजात लड़के की मौत हो गयी है जबकि उनकी बेटी सुरक्षित है| रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “इस वक्त हमारी बच्ची के जन्म से ही कुछ उम्मीद और जीने की ताकत मिल सकती है।”
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Ronaldo revealed death of newborn son) ने आगे लिखा है, “हम इस नुकसान से बेहद हताश हैं। इस मुश्किल दौर में हम प्राइवेसी चाहते हैं। हमारा नवजात बच्चा तुम एंजल हो। हम तुम्हें हमेशा प्यार करेंगे।”
दुख की इस घड़ी में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी ट्वीट करके क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सपोर्ट किया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ट्वीट किया है, “तुम्हारा दर्द हमारा दर्द है क्रिस्टियानो। इस समय तुम्हें और परिवार को प्यार को ताकत मिले।”