औरैया। औरैया के गुरुहाई मोहल्ला में गुरुवार सुबह तब सनसनी फ़ैल गई जब बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी महाविद्यालय प्रबंधक, उनकी पत्नी और विवाहित बेटे का शव घर के अंदर पड़े मिले। पुलिस की जांच में तीनों को गोली लगने से मौत की बात सामने आई है।
गुरुहाई मोहल्ले में रहने वाले संदीप पोरवाल (47) बिल्डिंग मैटेरियल और पेंट कारोबारी होने के साथ प्रकाश चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक भी थे। बड़े व्यापारियों में उनका नाम था। वह पत्नी मीरा (41) और बड़े बेटे शिवम (24) और छोटे बेटे ओमजी के साथ रहते थे। मोहल्ले में ही बने मकानों में उनके दो भाई भी परिवार के साथ रहते हैं।
गुरुवार की सुबह मकान की दूसरे मंजिल पर संदीप, उनकी पत्नी और बेटे शिवम का शव मिलने से सनसनी फैल। तीनों को गोली लगी थी। जानकारी होने का बाद घरवालों में चीख पुकार मच गई तो घर के बाहर मोहल्ले वाले एकत्र हो गए।
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव सहित सदर कोतवाली का पूरा फोर्स घटनास्थल पहुंच गया। पुलिस के मुताबिक दंपती व पुत्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा अक्सर होता था, घटना के पीछे यह भी कारण माना जा रहा है।
पुलिस छोटे बेटे ओमजी से पूछताछ की जा रहा है। ओमजी इंटरमीडिएट का छात्र है और घटना के समय वह पहली मंजिल में कमरे में था। पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद संदेह जताया है कि संदीप ने पहले पत्नी व बेटे को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली।
पुलिस की प्राथमिक जांच में घटना बुधवार देर रात और गोली लगने से तीनों की मौत कही जा रही है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि है हत्या है या आत्महत्या। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है
घटना के बाद बाजार में ज्यादातर दुकानों के शटर गिरे रहे। तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। एसपी का कहना है पूरे मामले की जांच जारी है, साक्ष्यों के तहत ही किसी निष्कर्ष तक पहुंचा जाएगा।