सिरसा।।(सतीश बंसल)। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनिधाम में सावन मास की हरियाली अमावस्या के अवसर पर 24 जुलाई को शनि जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में शनिदेव जी का भंडारा व अखंड तेल स्नान आयोजित किया जाएगा। सावन महीने की अमावस्या के अवसर पर शनिभक्त शनिशिला पर सीधे तेल अर्पित कर सकेंगे, जो अति शुभकारी माना जाता है। यह जानकारी देते हुए श्री शनिदेव मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव, चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि सावन महीने की हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के जीणोद्धार के बाद इसे भव्य रूप दिया जा रहा है। वर्तमान में शनिधाम के मुख्य द्वार के निर्माण व शेष भवन का निर्माण भी आरंभ हो गया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
नोहरिया बाजार स्थित शनिधाम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुका है। यहां पर विराजमान शनिदेव जी की हाथी पर सवार करीब 225 साल पुरानी प्रतिमा कष्टों को हरने वाली और मनोवांछित फल देने वाली है। मंदिर में शनिदेव जी को तेल अर्पित करने वाली भव्य शिला के अलावा शनिदेव के नौ वाहनों पर सवार पश्चिममुखी स्वरूप व नव ग्रह दरबार भी दर्शनीय है। पूरे मंदिर को सफेद पत्थरों व टाइलों से बनाया गया है तो मन को शांत करने वाला व सकारात्मक ऊर्जा देने वाला है। मंदिर में मां दुर्गा, हनुमानजी, शिवशंकर के अलावा चुरू वाले बाबो सा भगवान का स्वरूप भी विराजमान है। श्री शनिदेव मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद भार्गव, चंद्रमोहन भृगुवंशी ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि 24 जुलाई को सावन मास की हरियाली अमावस्या के अवसर पर शनि जन्मोत्सव समारोह में सपरिवार शामिल हों और न्याय के देवता, भाग्यविधाता भगवान शनिदेव जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
ये भी पड़े-एडमिनिस्ट्रेशन एवं स्टाफ मैनेजमेंट स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाता है: डा. जस्सू