सिरसा …… पुलिस (Police) अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के गांव खारिया में रात्रि ठहराव के दौरान गांव के लोगों से “जन-संवाद” कर पुलिस (Police) विभाग से संबंधित शिकायत एवं समस्याओं की सुनवाई कर उनके शीघ्र निवारण के लिए संबंधित पुलिस (Police) अधिकारियों को निर्देश दिए । पुलिस (Police) अधीक्षक ने कहा है कि पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है । उन्होंने इस अवसर पर पुलिस (Police) अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में फरियाद लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से मैत्रिपूर्ण व्यवहार कर उसकी गंभीरता से सुनवाई करें ताकि पीड़ित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए । पुलिस (Police) अधीक्षक ने कहा कि आमजन की समस्याओं के शीघ्र निवारण के लिए पुलिस (Police) विभाग की और से थाना स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम शुरु किया गया है,जिसके काफी सार्थक परिमाण सामने आ रहे है, इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस (Police) अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है,
ये भी पड़े – शार्प बिजनेस सिस्टम्स (India) ने पेश किया पिक्सल एज इंटरएक्टिव स्मार्टबोर्ड; वर्कस्पेसेस और क्लासरूम्स में कम्युनिकेशन को मिलेंगे नए आयाम
जिसके तहत जहां नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है वहीं पर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार सेमिनार व गोष्ठियों तथा खेल गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जागरुक कर रही है । पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम के बारे में आगाह करते हुए कहा कि किसी भी लोभ व लालच में आकर किसी दूसरे व्यक्ति से बैंक संबंधी जानकारी सांझा न करें । इसके अलावा किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोले तथा किसी अन्य व्यक्ति के खाते में लोभ-लालच में आकर पैसे न डाले । उन्होंने कहा कि सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने से बेहतर उपाय है । पुलिस (Police) अधीक्षक ने इस अवसर पर आमजन से जन संवाद के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि स्टडी वीजा या वर्क परमिट पर विदेश जाने वाले युवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमिग्रेशन सेंटर संचालकों से ही संपर्क करें अन्यथा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है,इसलिए विदेश जाने वाले युवा विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस (Police) विभाग से संबंधित शिकायतों का निवारण करने उपरांत गांव खारिया में पैदल रात्रि गश्त की तथा गांव में स्थित लाईब्रेरी में जाकर अध्यन कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां बाप के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?