ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना का ड्रा सोमवार को संपन्न हुआ। सबसे पहले चार हजार वर्गमीटर व व सबसे अंत में 120 वर्गमीटर श्रेणी के लिए ड्रा हुआ। नाम की पर्ची निकलने पर आवेदक ( YIDA की आवासीय योजना ) खुशी से झूम उठे।
सेक्टर पी थ्री के सामुदायिक भवन में तीन जजों की समिति के सामने ड्रा प्रक्रिया पूरी हुई। वीडियो व फोटोग्राफी कराई गई। काफी संख्या में आवेदक ड्रा स्थल पर पहुंचे। तीन दिन में प्राधिकरण सफल आवेदकों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देगा। एक सप्ताह में आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे। इसके साठ दिन में सफल आवेदकों को भूखंड की कीमत का भुगतान करना होगा।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
ड्रा से पहले प्राधिकरण ने आवेदकों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर उन्हें त्रुटि सुधार का मौका दिया था। उल्लेखनीय है कि ड्रा में शामिल होने वाले आवेदकों (YIDA की आवासीय योजना ) की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी।