सिरसा। ढाणी (Dhani) दर्शन सिंह की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह वैदवाला ने की, जबकि बतौर मुख्यातिथि डीईईओ बूटा राम ने शिरकत की। स्कूल के मुख्य शिक्षक गुरप्रीत सिंह व दीपक कंबोज ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल में श्री सुखमणि साहिब का पाठ रखा गया। इसके बाद लंगर लगाया गया, जिसमें स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। (Dhani)
ये भी पड़े – ‘नवआंगतुक बच्चों का Tilak लगाकर किया स्वागत
इस मौके पर समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह ने स्कूल में कक्षा 1 से 5वीं तक प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल में निर्माणधीन नए किचन का पूरा खर्च डा. गुरचरण सिंह ने अपने निजी कोष से सहयोग स्वरूप दिया। अतिथियों का धन्यवाद वैदवाला स्कूल की प्रिंसीपल नीलम रानी, गांव के सरपंच दीप कंबोज एवं एसएमसी प्रधान प्रगट सिंह ने किया। इस मौके पर भूपेश मेहता रोटरी क्लब डिस्ट्रिक गर्वनर, विष्णु सिंगला रोटरी क्लब सिरसा सीनियर प्रधान, राजेश खट्टर रोटरी क्लब सिरसा सीनियर सेक्रेटरी, डा. बलबीर सिंह रिटायर्ड इंप्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन, सुखदेव सिंह ढिल्लों लोक पंचायत सिरसा, ब्लॉक प्रधान संदीप रूंडला, संजय मेहता सहित स्टाफ सदस्य, बच्चे व गणमान्जन उपस्थित थे। (Dhani)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?