सिरसा।।(सतीश बंसल)। हरियाणा कला परिषद, कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में केएल थियेटर प्रोडक्शन्स एवं संस्कार भारती हरियाणा शाखा सिरसा के संयुक्त संयोजन में तीन दिवसीय नाट्य उत्सव के पहले दिन सात्विक आट्र्स द्वारा नाटक रबड़ी का मंचन स्थानीय विवेकानंद स्कूल, सिरसा के सभागार में किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में विवेकानंद स्कूल की प्राचार्या अनिता यादव ने शिरकत कर इस तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का आगाज किया। नाटक के माध्यम से नाटक निर्देशक आकाशदीप के निर्देशन में सात्विक आट्र्स के कलाकारों ने बहुत शानदार तरीके से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
इसी श्रृंखला में दूसरे दिन हरियाणा का लोक नाटक सांग हीर-रांझा का मंचन प्रख्यात सांगी कुलदीप राय दल द्वारा किया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से प्रख्यात सांगी कुलदीप राय दल ने भावी पीढ़ी को लुप्त होती लोक नाट्य कला सांग से ना केवल परिचित करवाया, बल्कि सभी दर्शकों ने इसका खूब आनंद भी लिया, जिसमें शिक्षाविद राजेन्द्र शर्मा रिटायर्ड मुख्याध्यापक ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
ये भी पड़े-सावन मास की हरियाली अमावस्या पर शनि जन्मोत्सव समारोह 24 जुलाई को
इस नाटय उत्सव के अंतिम दिन केएल थियेटर प्रोडक्शन्स के कलाकारों द्वारा नाटक मुक्तिधाम का मंचन किया गया। जिसमें संस्कार भारती हरियाणा शाखा सिरसा संरक्षक राम सिंह यादव ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। केएल थियेटर प्रोडक्शन्स के कलाकारों ने नाटक मुक्तिधाम के माध्यम से वृद्धाश्रम मौजूद बुजुर्गों का दर्द बताया और युवाओं को अपने माता-पिता के प्रति समर्पित भाव को उजागर करने का प्रयास किया।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि संस्कार भारती हरियाणा शाखा सिरसा संरक्षक राम सिंह यादव ने कहा कि नाटक के निर्देशक कर्ण लढा सदैव ही अपने नाटकों के माध्यम से समाज को कोई ना कोई बेहतरीन सन्देश देते हैंऔर आज इस नाटक के माध्यम से सन्देश ही नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन किया है। आज नाटक मुक्तिधाम के कलाकारों ने इस नाटक के माध्यम से बखूबी बताया कि आज हम तरक्की की भागदौड़ में इतने अंधे हो चुके हैं कि अपने जन्म देने वाले मां-बाप को भी अकेला छोड़ रहे। आज के युवा को अपनी संस्कृति, अपने संस्कारों को सिर्फ जानने की ही जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें अपनी अभिव्यक्ति का हिस्सा बनने की जरूरत है। और कला एक ऐसा माध्यम है, जो हमें अपनी संस्कृति से और अपने संस्कारों से जोडऩे का प्रयास करती है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक सम्पन्न होने में केएल थियेटर के निदेशक कर्ण लढा और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। कार्यक्रम के संयोजक कर्ण लढा ने हरियाणा कला परिषदए कुरुक्षेत्र के निदेशक नागेंद्र शर्मा का धन्यवाद किया कि जिला सिरसा में उन्होंने हमें ये तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन करने का अवसर दिया। आपके मार्गदर्शन में हरियाणा कला परिषद जरूर नए आयाम स्थापित करेगा और कहा कि ये नाट्य उत्सव को सफल बनाने में संस्कार भारती हरियाणा शाखा सिरसा और विवेकानंद बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा का विशेष सहयोग रहा है, जिसके लिये केएल थियेटर प्रोडक्शंस आप सभी का दिल से आभार प्रकट करता है।