देहरादून। देहरादून के जाखन स्थित एक गेस्ट हाउस (Guest House) के कमरे से महिला का सड़ा गला शव बरामद हुआ है। शव को बेड के अंदर कंबल से लपेटा हुआ था। पुलिस पति पर हत्या का शक जता रही है। इस मामले में राजपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बद्रीपुर नेहरू कालोनी निवासी शालीन सिंह ने बताया कि उनका राजपुर रोड स्थित जाखन में कपूर गेस्ट हाउस (Guest House) है। यहां वह कमरे किराये पर देते हैं। 16 फरवरी को कमरे में मातपाड़ा कटुवा (जिला वर्धमान, बंगाल) निवासी महिला रीफैन बीवी अपने पति अजरुल लश्कर के साथ रहने आई थी।
18 फरवरी को अजरुल लश्कर बंगाल चला गया। उसने पत्नी का उससे पहले गांव चले जाना बताया। जाते हुए वह अपना कमरा बंद करके गया था। कमरे से बदबू आने पर केयरटेकर राम सिंह ने कमरे का ताला तोड़कर देखा तो कमरे के अंदर दीवान (बेड बाक्स) के अंदर रीफैन बीवी की लाश कंबल के नीचे मिली।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मृतक के पति से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
खटीमा लूटकांड में बैंक की लापरवाही का खुलासा
झनकट में एक हफ्ते पहले दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 2 बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर की गई पौने 5 लाख रुपये की लूट की घटना के आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम है, लेकिन बैंक की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. घटना के 20 दिन पहले से बैंक के सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम खराब पड़ा था. बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था. घटना के फुटेज पुलिस को नहीं मिल सके. अब एसएसपी ने सभी बैंकों को सुरक्षा संबंधी आरबीआई मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.