टीम निफा सिरसा द्वारा सेवानिवृत्त आ. कैप्टन गुरनाम सिंह मुआल की स्मृति में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। टीम निफा में इंटर्नशिप करने वाले यूपीईस यूनिवर्सिटी देहरादून के विद्यार्थियों के साथ मिलकर और विभिन्न सामाजिक संगठन मातृभूमि वेलफेयर सोसाइटी, गार्गी फाउंडेशन, बाबासरसाईनाथ बुक बैंक, ब्लू लाइन इंडस्ट्री, नेहरू युवा केंद्र, युवा क्लबों सहित विभिन्न संगठनों ने कैप्टन गुरनाम सिंह मुआल को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की।
ये भी पड़े– 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सीखेंगे मूर्तिकला (Sculpture) का हुनर
टीम निफा सिरसा और दून यूनिवर्सिटी ने मिलकर पौधारोपण अभियान भी चलाया। निफा हरियाणा महासचिव दलबीर सिंह ने बताया कि कैप्टन गुरनाम सिंह मुआल ने अपने पूरे जीवन में देश हित को ही सर्वोपरि माना विभिन्न संगठनों के साथ सामाजिक तालमेल उनके व्यक्तित्व की पहचान थी। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान में लिखे अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जन-जन को जागृत करने का प्रयास किया और आम व्यक्ति तक शिक्षा का अधिकार पहुंचे, इस बारे लोगों को जागृत किया। उन्होंने पूरा जीवन समाज को समर्पित किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नैशनल यूथ अवॉर्डी अनिल कुमार ढिढारिया ने उनके व्यक्तित्व प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने ताउम्र युवाओं को भारतीय सेवा के प्रति जागृत किया। उनका मातृभूमि के प्रति जो लगाव था, उससे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर शिक्षाविद् चिमन भारतीय और डा. बलदेव राज कंबोज ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे। दो यूनिवर्सिटी टीम लीडर करनजोत टक्कर और टीम निफा जिला प्रधान राजेश कुमार स्वामी और सचिव कुलदीप मेघवाल सहित विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। (Tribute)