मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के काली नदी पुल के पास चेकिंग कर रही पुलिस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर काली नदी के किनारे उसके शव को जलाकर फेंक दिया था। पुलिस ने बदमाशों से असलाह, मृतक का मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है।
बदमाशों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग
शहर कोतवाली पुलिस मंगलवार देर शाम शामली रोड पर काली नदी पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस टीम फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाशों की शिनाख्त आदित्य उर्फ आदी और मोनू निवासीगण प्रेमपुरी के रूप में हुई।
शौकीन उर्फ सोनू के हत्यारोपित हैं दोनों बदमाश
कोतवाल ने बताया कि दोनों बदमाशों ने दो दिन पूर्व शौकीन उर्फ सोनू निवासी किदवईनगर की हत्या की थी। सोमवार को उसका शव मिला था। मंगलवार को शिनाख्त होने के बाद मृतक शौकीन के पिता ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों बदमाशों से असलाह, मृतक का मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुपयों के लेनदेन में की थी शौकीन उर्फ सोनू की हत्या
Police के अनुसार आदित्य और मोनू ने मृतक शौकीन से नशीला पदार्थ मंगाया था, लेकिन उसने लाकर नहीं दिया था। दोनों ने शौकीन को कुछ रुपये भी दिए थे। रुपयों के लेनदेन में ही दोनों ने शौकीन उर्फ सोनू की पहले पिटाई की और बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपितों ने एक बोरे में शव डालकर जला दिया और फरार हो गए।