अलीगढ़। इंटरनेट मीडिया पर हथियारों (पिस्टल) का प्रदर्शन करने वाले लोगों पर उत्तर प्रदेश पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। शनिवार देर रात रविवार की सुबह ऐसे ही दो युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
फेसबुक पर हथियार का स्टेटस लगाना पड़ा महंगा
उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में गोवर्धन थाना क्षेत्र के भीम नगर के रहने वाले दो लड़कों ने इंटरनेट मीडिया पर हथियार (पिस्टल) लोड करते हुए स्टेटस डाला है। जाटव गेंगस्टर लाइफ नाम से डाला गया स्टेटस वीडियो इंटरनेट मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लड़कों के फोटो हैं, और एक वीडियो है, जिसमें एक युवक हथियार (पिस्टल) लोड कर रहा है। हालांकि हथियार लोड करने वाली वीडियो में सिर्फ हाथ और हथियार दिखाई दे रहा है। वायरल होते ही थाााना गोवर्धन पुलिस ने गब्बर उर्फ गणेश और सोनू उर्फ चंद्र प्रकाश को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी जितेंन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया उक्त दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक हथियार वाली वीडियो को एफबी से लोड करके डाली बता रही हैं। अभी जांच की जा रही है।
बिजली विभाग के कर्मचारी को पीटने पर कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा, पढ़ें विस्तृत खबर
अलीगढ़ : प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि हमारे विधायक कम से कम उपवास रखकर अफसरों से अपनी बात मनवाते हैं, उनके तो पीटकर काम करवाते हैं। उन्होंने बिना नाम लिए बदायूं में सपा विधायक द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों से की गई मारपीट की घटना का जिक्र किया। वह शनिवार को समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान शहर विधयाक द्वारा उपवास रखने के सवाल पर उन्होंने यह बात कहीं। इससे पहले कलेक्ट्रेट सभागार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण व राज्य मंत्री रामकेश निषाद की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश सरकार का तीन सदस्यीय मंत्रिमंडल अलीगढ़ दौरे पर आया हैं। यहां पर सभी विभागों की समीक्षा की । स्मार्ट सिटी योजना पर तेजी से काम करने के निर्देष दिये गए।