Government College- पंचकुला सेक्टर 1 में एच आई वी एड्स तथा नशे के दुष्प्रभाव विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। यूथ रेड क्रॉस इकाई ने रेड रिबन क्लब तथा सिविल हॉस्पिटल पंचकुला के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को एच आई वी एड्स तथा नशे के खिलाफ जागरूक करना था। इस कार्यशाला में सिविल हॉस्पिटल पंचकुला से आई सी टी सी काउंसलर मिस नीलम ने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स से संबंधित महतवपूर्ण जानकारियां दी।
ये भी पड़े–Words में शक्ति तभी होगी जब सोच में गहराई होगी
उन्होंने भारत सरकार के टोल फ्री नम्बर 1097 के बारे में बताया जिस पर फोन करके कोई भी व्यक्ति एचआईवी एड्स से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकता है और अपनी शंकाओं का समाधान भी कर सकता है। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर और कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश पाठक ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया तथा उन्हें नशे की लत से दूर रहने की शपथ दिलाई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिवाच ने रेड क्रॉस और रेड रिबन क्लब के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने तथा मानवीय गुणों को विकसित करने की प्रेरणा दी। (Government College)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट हरियाणा पंचकुला के निर्देशन के अनुसार एचआईवी एड्स विषय पर एक शैक्षणिक कार्टून फिल्म टीच ऐड्स भी दिखाई गई। सभी सहभागियों ने मोबाइल टॉर्च जलाकर लोगो को नशे से दूर रहने तथा एचआईवी संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सावधानी रखने का संदेश दिया। कार्यशाला के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा यूथ रेड क्रॉस एवम रेड रिबन क्लब में सराहनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों भावना, हर्ष कुमार, दुर्गेश प्रजापति, उमेश, प्रिंस, जतिन, नितेश यादव, आदित्य तथा उमेश जोशी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग से मिस गुरप्रीत कौर , दीपक एलए फोटोग्राफर, तथा स्वयं सेवकों में अभय, अंजली, अर्शदीप सिंह, लविश शर्मा, क्षमा, युक्ति, महक राणा, अंकित, जतिन, अभिषेक, तनवीर कौर, गुरमीत, गुरप्रीत सिंह, खुशी, अभय, हिमेश, दिव्यंम, अनमोल शर्मा, शिवानी आदि शामिल हुए।