North India : पुरे नार्थ इंडिया में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. नार्थ इंडिया में तामपान 50 डिग्री के आस-पास जा पंहुचा हैं, जिस के चलते लोगों का घर से बहार पैर रखना भी मुश्किल हो रखा है. जो गर्मी जून में पड़ती है इस समय उस से भी अधिक गर्मी हो रखी है. ऐसे में जनता के लिए एक राहत की खबर हैं की आने वाले दिनों में तामपान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने बतया है की जून के अंत तक नार्थ इंडिया मॉनसून आ दस्तक दे सकता है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ज़ल्द हो सकता है सक्रिय…
मौसम विभाग ने बतया है की उत्तर भारत के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का एक सिस्टम बनता नज़र आ रहा है. जिस के कारण धूल भरी आंधी और हल्की फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही मिली जानकारी के अनुसार तापमान में अगले एक हफ्ते तक गिरावट आने की उम्मीद है.जिस वज़ह से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती हैं.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
North India …..बरसात के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि अगले हफ्ते से गर्मी में फिर से बढ़ोतरी दर्ज होनी शुरू होगी. लेकिन आज और कल दिल्ली समेत राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी चलेगी और हल्की बरसात होने की भी पूरी संभावना है.
ये भी पड़े –क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती ? लिखने वाले मशहूर गीतकार समीर की जीवनी
ज़ल्द ही मिल सकता है ‘हीट वेव’ से निजात…
भीषण गर्मी की बात करें तो नार्थ इंडिया में मॉनीटरिंग के दौरान तापमान 49° से भी ऊपर रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, अनुमान लगया जा रहा है की धूल भरी आंधी चलने और हलकी बारिश के चलते से Heat Wave से निजाद मिलगी. वहीं बताया जा रहा है की अगले हफ्ते से फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.