विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में यूथ वीरांगना संस्था (Sanstha) के पदाधिकारी व सदस्य हुडा सेक्टर 20 के नजदीक स्थित झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचे और फल वितरित किए। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण का संदेश भी दिया। इस मौके पर नीलम, सुजाता, सुरभि, प्रीति, भारती, अंशु, मनदीप व मंजू उपस्थित थी। उक्त पदाधिकारियों व संस्था सदस्यों ने कहा कि स्थायी भविष्य के लिए स्थायी जनसंख्या वृद्धि सुनिश्चित करने के महत्व पर केंद्रित है।
ये भी पड़े– समस्याओं के समाधान को लेकर डीईटीसी (DETC) के साथ हुई व्यापारियों की अह्म बैठक
आज का वैश्विक जनसांख्यिकीय परिदृश्य विविधतापूर्ण और जटिल दोनों है, जो भविष्य के विकास के लिए अवसर और चुनौतियां प्रस्तुत करता है। आंकड़ों के अनुसार 2024 में, दुनिया की आबादी लगभग 8.1 बिलियन तक पहुंच गई और अनुमान है कि 10 तक यह 2100 बिलियन से अधिक हो जाएगी। इसके लिए महत्त्वपूर्ण है कि हम जनसंख्या नियंत्रण की तरफ बढ़े। संस्था (Sanstha) द्वारा फल वितरित करते हुए जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?