(Public Will Choose Their CM Face In Gujrat Said Kejriwal) आम आदमी पार्टी: के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब की तरह ही अब गुजरात में बड़ा दांव खेलने की तयारी कर ली है | केजरीवाल ने गुजरात में भी पंजाब की तरह जनता से ही अपने सीएम फेस का चुनाव करने को कहा है | बतादें कि आज यानि शनिवार को अरविंद केजरीवाल गुजरात के सूरत दौरे पर पहुंचे हुए है | जहां से उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जनता द्वारा सीएम फेस चुने जाने की बात कही|
ये भी पड़े – इंडिगो फ्लाइट के साथ हुआ हादसा, फ्लाइट से निकलने लगी भीषण चिंगारियां, रनवे से टेक ऑफ करते समय लगी आग
केजरीवाल ने कहा कि पूरे गुजरात के अंदर चर्चा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है। ऐसे में हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें यह बताएं कि आपका अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? हम एक नंबर (6357000360) और एक ईमेल ID ([email protected]) जारी कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि लोग इस नंबर पर हमे व्हाट्सएप और सामान्य मैसेज कर अपना जवाब दे | सीएम फेस के लिए जवाब बताने का समय 3 नवंबर शाम 5 बजे तक का तय किया गया हैं | हम जनता के चुनाव पर ही उनका अगले CM फेस का परिणाम 4 नवंबर को घोषित करेंगे|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पंजाब चुनाव के समय अपनाई थी यह निति: (CM Face In Gujrat)
आपको बात दे की पंजाब में भी विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने यही निति अपनाई थी| एक नंबर जारी करते हुए पंजाब की जनता पर सीएम फेस का फैसला छोड़ दिया गया था | जहां बाद में केजरीवाल ने बताया कि पंजाब की जनता भगवंत मान को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है| केजरीवाल ने भगवंत मान को सीएम फेस घोषित कर मुक्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी , अब वैसा ही केजरीवाल गुजरात में करने की त्यारी में है |