सिरसा। श्री बांके बिहारी की असीम कृपा से व योगाचार्य पंडित सीताराम के आशीर्वाद से धरमनगरी सिरसा के प्राचीन श्री बंशीवट मंदिर के प्रांगण में नानीबाई का मायरा कथा का आयोजन किया गया। कथा से पूर्व मंदिर से भव्य कलश (Kalash) यात्रा निकाली गई, जोकि मुख्य गलियों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची। कलश यात्रा का गलियों में लोगों ने अनेक स्थानों पर फूल मालाओं से स्वागत किया। अपनी ओजस्वी वाणी से कथा व्यास आचार्य पंडित सुगन शर्मा ने भगवान के परम भगत नरसी महता का मधुर चरित्र सुना कर भक्तजनों पर आंनद वर्षा की। (Kalash)
ये भी पड़े – सांसद कुमारी सैलजा ने Loksabha में उठाया सिरसा थेहड का मामला 35 एकड़ खाली करवाई गई भूमि पर बनाया जाए संग्रहालय
उन्होंने नानी बाई का मायरा कथा प्रारंभ करते हुए भक्ति के प्रकार एवं नाम-महिमा का महत्व बताया एवं मानव मात्र के कल्याण का मार्ग कैसे प्रशस्त हो, इस बारे में अपने प्रवचन में बताकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार किया। कथा का आयोजन श्री बंशीवट कथा समिति सिरसा द्वारा किया जा रहा है। प्रधान इंद्र कुमार चिड़ावेवाला ने बताया कि कथा 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक चलेगी और कथा का समय सांय 3 बजे से 6 बजे तक रहेगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आह्वान किया कि वे इस पावन कथा गंगा में आकर अपना जीवन धन्य बनाएं। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान हीरालाल शर्मा, हरियाणा कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, उपप्रधान सुनील कुमार गोयल, संजय कुमार तायल, रामकुमार जैन, राजेंद्र जिंदल, संजय गोयल, संदीप सोनी, दीपक शर्मा, मुनीष शर्मा, तरूण, अनिल शर्मा, राधेश्याम बांसल, दयानंद वर्मा, अश्विनी श्री राम गोटा वाले, कमल सिंगला, उपस्थित (Kalash)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?